December 01, 2023


CG NEWS : कोरबा में सिंचाई विभाग के एग्जीक्यूजिव इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, शरीर पर मिले चोट के निशान, जांच में जुटी पुलिस


कोरबा। CG NEWS : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सिंचाई विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता (एग्जीक्यूटिव इंजीनियर) की लाश संदिग्ध हालत में उनके घर में ही मिली है। लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है, बताया जा रहा है कि शव पर चोट के निशान मिले हैं, साथ ही दाहिने साइड की पसली भी टूटी हुई हैं। ऐसे में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है।


जानकारी के मुताबिक, घंटाघर के पास पावर हाइट्स के मून ब्लॉक के आवास क्रमांक- 304 में सिंचाई विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर राजेश धवनकर अपनी पत्नी के साथ रहते थे। दो बच्चे शहर से बाहर रहकर पढ़ाई करते हैं। गुरुवार को वो और उनकी पत्नी घर पर थे। शाम को पत्नी ने देखा कि वो बरामदे पर बेहोशी की हालत में गिरे पड़े हैं। उन्होंने फौरन पड़ोसियों को आवाज देकर बुलाया।


पड़ोसी की मदद से राजेश धवनकर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। शव पर चोट के निशान पाए गए हैं। दाहिनी तरफ की पसली टूटी हुई है। सिर और सीने पर भी चोट के निशान हैं, ऐसे में हत्या की आशंका जताई गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह का खुलासा हो सकेगा। मृतक की पत्नी और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है।




Related Post

Advertisement

Trending News