August 08, 2023


CG News : बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने, आंधी तूफान से टूटकर गिरे बिजली के तार, करंट की चपेट में आने से 6 मवेशियों की मौत


दुर्ग। CG News : जिले के करंट की चपेट में आने से 6 मवेशियों की मौत हो गई। बता दें कि बीते 3 अगस्त को यहां तेज आंधी-तूफान में पेड़ गिरने से बिजली की तार भी टूटकर खेत में गिर गया था। मामला पाटन के अंतर्गत तुलसी गांव का है।


जानकारी अनुसार, घास चरते-चरते उसके मवेशी उस खेत की ओर चले गए जहां पर बिजली की तार टूटकर गिरी थी। बिजली विभाग ने लाइन को डिस्कनेक्ट नहीं किया था।सोमवार सुबह यादव परिवार अपने मवेशियों को चराने के लिए गया था। अचानक 6 मवेशी तार की चपेट में आ गए। करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 


पशुओं को मरा देख चारागाह ने गांववालों को बुलाया। घटना के बाद मामले की शिकायत पुलिस से किया गया। सूचना पर बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और विद्युत सप्लाई को बंद किया। मवेशियों की मौत के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी जिम्मेदार हैं। उनकी इस लापरवाही से किसी इंसान की भी जान जा सकती थी।




Related Post

Advertisement

Trending News