बलरामपुर। CG News : बलरामपुर के गोदरमना गांव में एक पटाखा गोदाम में भीषण आग लगने से 5 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। बताया जाता है कि मरने वालों में तीन बच्चे और एक महिला भी शामिल। सभी की मौत दम घुटने के कारण हुई है।
आग लगने की घटना के बाद ग्रामीणों ने घर का दरवाजा तोड़कर आग पर काबू पाने की कोशिश की और आग की चपेट में आए लोगों को बाहर निकाला। सभी घायलों को रामानुजगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन किसी की भी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।