September 03, 2024


CG News : अज्ञात बीमारी से कन्या आश्रम में 10 साल की बच्ची की मौत, अन्य 10 छात्रा पीड़ित


CG News : बस्तर जिला में बकावंड ब्लॉक के ग्राम कोलावल प्राथमिक कन्या आश्रम में कुमारी अंजना कश्यप पिता मंगल राम 10 वर्ष ग्राम पाथरी की प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के दौरान मौत हो गई।


इस विषय पर आगे जानकारी देते हुए बीएमओ बकावांड डॉ हरीश मरकाम ने बताया कि कोलावल प्राथमिक कन्या आश्रम से बच्ची को हाई ग्रेड फीवर से बेहोशी की स्थिति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलावल लाया गया। इलाज के दौरान हाई ग्रेड फीवर के कारण बच्ची की मृत्यु हो गई। अस्पताल में बच्ची का डेंगू मलेरिया टेस्ट किया गया जो नेगेटिव पाया गया। ऐहतियात के तौर पर आसपास के अन्य लोगो व संबंधित आश्रम के अन्य छात्रों की भी मलेरिया, डेंगू जाँच की गई। जिसमें सभी बच्चे मलेरिया, डेंगू से नेगेटिव पाए गए| 


कोलावल प्राथमिक कन्या छात्रावास में बच्चों का ज़िला स्तरीय टीम के माध्यम से जाँच कराई जा रही है । वर्तमान में स्थिति सामान्य है। ग्राम पाथरी की रहने वाली थी मृतक बच्ची, खबर पाकर अफसर,एवं क्षेत्रीय बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल सहित अन्य जन प्रतिनिधि पहुंचे गांव बालिका के मौत की वजह की जानकारी लिगाई।


मृतक बालिका का 2 दिन से आयुष केंद्र में चल रहा था इलाज,आयुष केंद्र के डा दास नहीं पकड़ पाए बीमारी। इस दौरान प्राथमिक कन्या छात्रावास के अधीक्षिका दुलारी का भी लापरवाही सामने आती है कि उन्होंने बालिका के परिजनों को तबियत खराब होने की सूचना नहीं दी। मेडिकल कालेज जगदलपुर से भिजवाई गई एंबुलेंस सभी बच्चों को बकावंड सीएचसी में करवाया गया भर्ती। अन्य सभी बुखार से पीड़ित बच्चों का मलेरिया-डेंगू टेस्ट की रिपोर्ट आई निगेटिव, अब होगा टाइफाइड टेस्ट।




Related Post

Advertisement

Trending News