August 16, 2024


CG Murder : दो बहनों ने मिलकर अपनी ही नानी को उतारा मौत के घाट, फिर चार लाख के सोने चांदी के गहने लेकर फरार, दोनों गिरफ्तार

दुर्ग। CG Murder : जिले में दो नातिनों ने मिलकर अपनी ही नानी को मौत के घाट उतार दिया है, हत्या के बाद दोनों आरोपी नानी के चार लाख के सोने चांदी के गहने और स्कूटी लेकर नागपुर फरार हो गई, पुलिस ने दोनों ही नातिनों को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है।


दरअसल, पूरा मामला 27 जुलाई का है, दुर्ग ग्रामीण के पुरई के कुबेर अपार्टमेंट में अतिंदर साहनी नामक बुजुर्ग महिला अकेली रहती है। लेकिन 27 जुलाई के दिन जब देर तक उनका दरवाजा नही खुला तो आस पडोस के लोगों ने इसकी सूचना उतई थाने को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुँची और दरवाजा तोड़ा तो अंदर अतिंदर साहनी की लाश अंदर पड़ी थी जांच करने पे पता चला कि लाश चार दिन पुरानी है। 


पुलिस को पता चला की अतिंदर साहनी की दोनों नातिन पिछले दिनों दुर्ग आई थी, तब दोनो से पूछताछ की तो दोनो ने लूट के षडयंत्र की कहानी पुलिस को बताई। लेकिन पुलिस को शक हुआ तो पतासाजी की गई, तब पता चला कि मृतिका की बेटी नागपुर में रहती है। पिछले दिनों मृतिका की दोनों नातिनों ने अपनी नानी से पैसा मांगा था, लेकिन उनकी नानी ने पैसा देने से मना कर दिया, तो दोनों ही नातिनों ने अपनी नानी को जान से मारने की धमकी दी थी। 


27 जुलाई को दोनों बहने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में सवार होकर दुर्ग पहुँची वहां से ऑटो से अपनी नानी के घर पहुंची जहां पर उन्होंने पहले अपनी नानी की हत्या की उसके बाद में घर मे रखी स्कूटी लेकर राजनांदगांव रवाना हो गई। वहां से बस में स्कूटी को लेकर नागपुर चली गई, पुलिस ने जब दोनों ही नातिनों का मोबाइल लोकेशन निकाला तो हत्या वाले स्थान का ही लोकेशन मिला, इसके बाद पुलिस ने दोनों ही नातिनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की पहले तो दोनों ने गुमराह किया, लेकिन जब कढ़ाई से पूछताछ की गई, तो दोनों बहनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और मृतिका से लुटे गए चार लाख के सोने चांदी के जेवरात भी बरामद कर लिए, फिलहाल दोनो को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।






Related Post