रायपुर। CG Election 2025 : नगरीय निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच राज्य के दोनों प्रमुख दलों में टिकट वितरण को लेकर माथापच्ची चल रही है। इसी बीच बीजेपी ने कल प्रदेश चुनाव समिति की बैठक बुलाई है। प्रदेश कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में होने वाली बैठक में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी। इस बैठक में भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन समेत पार्टी के तमाम दिगग्ज शामिल होंगे।
कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कल होने वाली बैठक में महापौर प्रत्याशियों ने नामों पर चर्चा कर पार्टी फैसला करेगी। प्रत्याशी के चयन की प्रक्रिया संभागीय समिति और प्रदेश समिति के अनुमोदन के बाद होगी। संभाग द्वारा भेजे गए पैनल से प्रत्याशियों पर भाजपा चुनाव समिति अंतिम फैसला लेगी। ऐसी अटकलें है कि 25 जनवरी तक नगर पालिका और पंचायत अध्यक्षों के प्रत्याशी का ऐलान हो सकता है।
28 तक होंगे नामांकन
राज्य में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन जारी है। नामांकन 28 जनवरी तक लिए जायेंगे। लेकिन 25 और 26 तारीख को छुट्टी होने की वजह से नामांकन जमा नही किया जा सकेगा। इस लिहाज से माना जा रहा है कि राज्य के दोनों दलों के महापौर पत्याशी 27 और 28 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे।