January 23, 2025


CG Breaking : जवानों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, 50 किलो का रिमोड आईडी बम बरामद कर किया निष्क्रिय

बीजापुर। CG Breaking : बीजापुर जिले के बसागुडा में भी पुलिस कों नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने आई ई डी बम लगाया था. जिसे सुरक्षा बलो ने निष्क्रिय कर दिया.सी आर पी एफ 168 की बीडीएस टीम बासागुड़ा- आवापल्ली सड़क मार्ग पर डिमाईनिंग ड्यूटी के लिए निकली थी. बासागुड़ा–आवापल्ली मार्ग में बीडीएस टीम ने तिमापुर दुर्गा मंदिर के पास स्थित पुल के नीचे से माओवादियों के द्वारा लगाया गया लगभग 50 किग्रा का IED डिटेक्ट किया गया.माओवादियों के द्वारा पुलिया के नीचे से कांक्रिट एवं पत्थर को हटाकर उसके अंदर IED प्लांट किया गया था एवं पत्थरों को दुबारा वैसे ही जमा दिया गया था. डिमाईनिंग के दौरान मेटल डिटेक्टर में IED डिटेक्ट होने पर सुरक्षित रूप से आईईडी को बाहर निकालने का प्रयास किया गया लेकिन आईईडी ज्यादा गहराई में लगे होने से सुरक्षा की दृष्टिकोण से मौके पर नष्ट किया गया.माओवादियों द्वारा बड़ी वाहनों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से RC (Remote Control) IED पुलिया के नीचे प्लांट किया गया था. सुरक्षाबलों की सतर्कता एवं सूझबूझ से माओवादियों के नापाक मंसूबो को किया गया विफल. आईईडी नष्टीकरण से सड़क में गहरा गड्ढा हुआ है जिसे भरकर आवागमन बहाल किया जा रहा है.







Advertisement

Trending News