May 04, 2024


CG Crime : मिक्सी बेचने के आड़ में रेकी कर चोरी की घटना को देते थे अंजाम, चार आरोपी गिरफ्तार, चार फरार, लाखों का सामान बरामद

दुर्ग। CG Crime: ज़िले के पाटन स्थित मोती ज्वेल्स में चोरी की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया है। आरोपियों द्वारा मिक्सी बेचने के आड़ में रेकी कर घटना को अंजाम देते थे। आठ आरोपियों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 किग्रा चांदी के आभूषण, 02 मीटर साइकल जुमला कीमती 20 लाख 25 हजार रुपए बरामद किया। चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं, चार आरोपियों भी फरार हैं।


दरअसल, मामला 21 जनवरी 2024 का है, जहां पाटन स्थित मोती ज्वेलरी में आठ आरोपियों ने मिलकर चोरी की थी। उसके बाद प्रार्थी मनहरण लाल देवांगन रिपोर्ट केस किया।पुलिस ने जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल न शुरू किया। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में बाइक से जा रहे हैं कुछ संदिग्ध लोग नजर आए। उन पर नजर रखी गई।सीसीटीवी फूटेज के आधार पर बाइक को रायपुर में दिखाई देने पर बाइक के बारे पूछताछ करने पर बाइक रायपुर निवासी खिलेन्द्र वर्मा के होने की जानकारी प्राप्त हुआ। मुखबिर की सूचना पर पता चला कि खिलेन्द्र वर्मा अलीगढ, उत्तर प्रदेश से आये अपराधियों को अपने स्वयं के वाहन में बिठाकर घटना से पूर्व दो दिनों तक मिक्सी बेचने के बहाने मोती ज्वेलर्स पाटन का रेकी कर दुकान खुलने बंद होने का समय तथा ज्वेलरी सामान को रखने की जगह ज्ञात कर चोरी की घटना को अंजाम दिये है।


वाहन चालक खिलेन्द्र से पूछताछ करने पर पुलिस को गुमराह करता रहा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि जलाली के रहने वाले साकिब जो अपने साथियों के साथ रायपुर में रहकर मिक्सी बेचने के आड़ में घुम-घुम कर रेकी कर पाटन में मोती ज्वेलर्स में 08 लोग मिलकर घटना कारित किये है। इस आधार पर पुलिस की टीम गठित कर अलीगढ़ उत्तर प्रदेश रवाना किया गया। टीम द्वारा अलीगढ़ पहुंचकर अलीगढ़ एसओजी ग्रामीण एवं अलीगढ़ पुलिस की मद्द से ग्रमीणों से संपर्क कर आरोपियों के हुलिये एवं तकनीकि सहायता से प्राप्त लोकेशन के आधार पर साकिब को पकड़ा गया। जिसके बातने पर उसके अन्य साथी जसवंत व पप्पू को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई,पूछताछ बम बताया कि वाहन चालक खिलेन्द्र वर्मा के कब्जे से चोरी का सामान, रेकी एवं घटना में प्रयुक्त वाहन जब्त किया गया। फिलहाल पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है बाकी चार आरोपियों तलाश की जा रही है।






Related Post