January 20, 2025


CG CRIME: खाना नहीं बनाई थी पत्नी, तो पति ने कर दी हत्या

जशपुर। CG CRIME: जिले में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली, बात बस इतनी सी थी कि, पति ने पत्नी से खाना मांगा और उसने खाना नहीं बनाया, तो गुस्से में आकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है.



यह पूरा मामला बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम कामारिमा का है. जहां कामारिमा गांव निवासी राकेश राम सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे घर पहुंचा और अपनी पत्नी से खाना मांगा, लेकिन सरस्वति बाई (पत्नी) ने खाना नहीं बनाया था. इस पर राकेश राम ने गुस्से में अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी. मृतका की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है. वहीं आरोपी पति को जेल भेज दिया है.







Related Post

Advertisement

Trending News