January 20, 2025


CG CRIME : खौफनाक हत्या : थैली में मिला युवती का कटा हुआ सिर और हाथ, इलाके में मचा हड़कंप

कोरबा। CG CRIME : कोरबा जिले के नहर में मछली पकड़ रहे बच्चों को एक तैरती हुई प्लास्टिक की थैली मिली. थैली के अंदर से युवती का कटा हुआ सिर और हाथ के कुछ हिस्से निकले. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.


जानकारी के अनुसार, सोमवार को सीएसईबी चौकी पुलिस के हसदेव नदी में बाई तट नहर के पास बच्चे मछली पकड़ रहे थे. इस दौरान बच्चों को नहर में बहती हुई एक प्लास्टिक की थैली मिली. जब उन्होंने थैली को खोला तो उसमें से बदबू आने लगी, जिससे अनहोनी की आशंका जताई गई और पुलिस को मामले की सूचना दी गई. सूचना पर सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और थैली खोलने पर होश उड़ गए. थैली के अंदर युवती का कटा हुआ सिर और हाथ के कुछ हिस्से, लाल रंग का तौलिया और कपड़े मिले. हत्या कर इन हिस्सों को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंच गई है और जांच कर रही है.







Related Post

Advertisement

Trending News