January 18, 2024


CG Crime : लोगों के खाते से करोड़ों रुपए निकालकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वाला बैंक कर्मचारी गिरफ्तार 


राजनांदगांव : CG Crime : जिले के सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में कार्यरत एक कर्मचारी द्वारा बैंक के लगभग 15 खातेदारों के खाते से लगभग 2 करोड़ 32 लाख 17 हजार रुपए निकाल कर उसे शेयर मार्केट में लगाने का मामला सामने आय है। बैंक प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।


राजनांदगांव के सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में कार्यरत शहर के ममता नगर गली नंबर 3 निवासी सिंगल विंडो ऑपरेटर आदेश राज भावे ने बैंक के लगभग 15 खातेदारों के खाते से 2 करोड़ 32 लाख 17 हजार रुपए निकाल कर उसे शेयर मार्केट में लगा दिया। मामले की सूचना राजनांदगांव सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की शाखा प्रबंधक द्वारा थाना कोतवाली में दी गई। जिसके बाद पुलिस ने शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है।


इस मामले में राजनांदगांव की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा का कहना है कि आरोपी द्वारा खातेदारों के मोबाइल नंबर की जगह अपना मोबाइल नंबर डालकर आरोपी द्वारा आईएमपीएस के माध्यम से रुपए ट्रांसफर किए गए बैंक प्रबंधन की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस के गिरफ्त में आया आरोपी आदेशराज भावे ने शेयर मार्केट में पैसा लगाने अपने बैंक के विभिन्न खातेदारों के खाते के मोबाइल नंबर की जगह स्वयं के लिए हुए मोबाइल नंबर डालें और 2 करोड़ 32 लाख 17 हजार रुपए संवैधानिक तरीके से ग्राहकों के बिना जानकारी के निकालिए। इस वारदात को अंजाम देने आरोपी बैंक कर्मचारियों द्वारा स्वयं के द्वारा खरीदे गए अलग-अलग मोबाइल नंबरों का उपयोग किया गया और बैंक खातों से पैसे ट्रांसफर किए गए।


वहीं उसने 99 लाख 150 हजार रूपये वापस कुछ खातेदारों के खाते में जमा भी कर दिए। लेकिन 1 करोड़ 33 लाख 2 हजार वह शेयर मार्केट में घाटा होने के चलते खातेदारों के खाते में जमा नहीं कर पाया। मामले का खुलासा तब हुआ जब उसने कुछ खातों में रुपए डालें जिस पर बैंक द्वारा कितने रुपए कहां से आने की तस्दीक की गई और इसके बाद सारा मामला सामने आ गया। मामले की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ गबन का आपराधिक मामला दर्ज करते हुए करवाई की गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय में पेश किया गया है।



Related Post

Advertisement

Trending News