April 01, 2024


CG BREAKING : हाईटेंशन तार की चपेट में आने से टैंकर में भड़की आग, पूरा केमिकल फैक्ट्री लगी भीषण आग, 17 दमकल की गाडियां आग बुझाने में लगी


दुर्ग : CG BREAKING : जिले से बड़ी घटना सामने आ रही है, जहां भिलाई में केमिकल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई। यह आग इंडस्ट्रियल एरिया में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से लगी। आग इतनी तेज है कि पहले एक केमिकल फैक्ट्री चपेट में आई और फिर देखते ही देखते लपटें दूसरी फैक्ट्री तक भी पहुंच गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड के 17 गाड़ियों को अब तक मंगाया गया है,आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है।


जामुल स्थित सिस्कोल यूनिट कंपनी में भीषण आग लग गई है।यह कंपनी गणेश चौक राजीव नगर औद्योगिक क्षेत्र जामुल में स्थित है।जामुल पुलिस मौके पर है।अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग को सूचना दे दी गई है।जहां दमकल टीम मौका स्थल के लिए रवाना हो चुकी है आज इतनी भीषण है कि लगभग 5 किलोमीटर दूर से धुआं उठता हुआ दिख रहा है। फिलहाल आग किस कारण से लगी है जानकारी नहीं है। पुलिस एवं दमकल टीम दोनों ही आज को नियंत्रित करने के लिए परिश्रम कर रहे हैं।


बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद फैक्ट्री में विस्फोट हो रहे हैं। प्रशासन और पुलिस इंडस्ट्रियल एरिया को खाली कराने में जुट गए हैं। धुएं के गुबार के बीच मौके पर कुछ देर के लिए भगदड़ भी मच गई थी।जानकारी के मुताबिक, एक केमिकल से भरा टैंकर सिसकॉल यूनिट 2 एसीसी चौक के पास पहुंचा था। शाम 6 बजे के करीब अचानक वो एक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। तार में चिंगारी भड़कने के चलते टैंकर में आग लग गई। देखते ही देखते टैंकर आग के गोले में बदल गया। उसकी लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थी।


सूचना मिलते ही छावनी और जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फायर ब्रिगेड को फोन कर बुलाया लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां करीब डेढ़ घंटे बाद वहां पहुंची। इससे आग टैंकर से बढ़कर पास में मौजूद केमिकल फैक्ट्री में पहुंच गई। बताया जा रहा है कि आग को देख टैंकर का ड्राइवर वहां से भाग निकला।वहीं लोकसभा सांसद विजय बघेल भी घटनास्थल पहुंच, उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों को दूर जाने की चेतावनी दे दी गई है जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा। कंपनी के अंदर जितने भी काम करने वाले लोग बाहर आ चुके हैं।



Related Post

Advertisement

Trending News