October 22, 2024


CG BREAKING : OYO होटल में पुलिस ने मारा छापा, मौके से पकड़ाए 6 प्रेमी जोड़े

दुर्ग। CG BREAKING : जिले के धमधा नगर पंचायत इलाके दुर्ग बेमेतरा मुख्य मार्ग पर OYO होटल में धमधा पुलिस की टीम ने दबिश दी है, वहीं मौके से पकड़े गए 6 प्रेमी जोड़ों को समझाइश देकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही होटल के एक मैनेजर को गिरफ्तार किया गया है।


बताया जा रहा है कि नगर पंचायत ने होटल संचालन के लिए अनुमति दी थी, लेकिन अंदर मामला कुछ और ही चल रहा था, आमजनों की शिकायत पर पुलिस ने होटल में छापा मारते हुए 6 प्रेमी जोड़ो को पकड़ा जिन्हे समझाइश देकर परिजनों को सौंप दिया गया। 


बता दें कि धमधा के आस पास युवक युवतियों को प्रेम जाल का झांसा देकर OYO होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए जा रहे है। जिससे आपराधिक गतिविधियां भी बढ़ रही है, वहीं इलाके की आम जनता को इससे परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।






Related Post