August 26, 2024


CG Breaking : 2 लाख के ईनामी महिला नक्सली समेत 3 माओवादियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सुकमा। CG Breaking : जिला सुकमा में एसपी किरण चव्हाण एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में थाना जगरगुण्डा क्षेत्रान्तर्गत मुखबिर के आसूचना के आधार पर सुरक्षा बल के द्वारा जगरगुण्डा-कुदेड़ मार्ग में सिंगावरम मोड़ के पास 5 प्रतिबंधित नक्सली संगठन के सक्रिय माओवादी को विस्फोटक एवं अन्य नक्सल सामाग्री सहित थाना जगरगुण्डा के अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 04, 05, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है। 


उक्त प्रकरण के घटना में संलिप्त फरार अन्य माओवादियों का पता-तलाश जारी रखते हुए मुखबिर की सूचना पर थाना जगरगुण्डा से डीआरजी कमांडर उपनिरीक्षक सोड़ी कन्ना एवं प्रधान आरक्षक बारसे भीमा के हमराह डीआरजी, बस्तर फाईटर एरिया डोमिनेशन एवं नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम आश्रमपारा, कामापारा, सिंगाराम की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान सिंगाराम के जंगल पास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर 1 संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम 1. तेलाम गुज्जा नक्सल संगठन में डीएकेएमएस सदस्य के पद पर कार्य करना बताया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा रखे गये थैले की चेकिंग करने 2 नग जिलेटिन राड, 1 मीटर कोर्डेक्स वायर, 3 मीटर बिजली वॉयर बरामद किया गया। 


उपरोक्त सामाग्री को रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर बताये कि बड़े नक्सलियों के कहने पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना एवं दिनांक 06.07.2024 को ग्राम कुदेड़ के पास सुरक्षा बलों के पार्टी को नुकसान पहुचाने की नीयत से आईईडी प्लांट करने की घटना में शामिल रहना जो पुलिस पार्टी को देख भाग गये थे। उक्त कृत्य विधि विरुद्ध पाये जाने से थाना जगरगुण्डा में पूर्व से अपराध क्रमांक 12/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध है। उपरोक्त प्रकरण अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। इसी क्रम में कैम्प बेदरे से सुरेन्द्र एम.के सहायक कमाण्डेन्ट के हमराह 165 वाहिनी सीआरपीएफ एवं जिला बल संयुक्त पार्टी एरिया डोमिनेशन एवं नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम मिसीगुड़ा, बेदरे व आस-पास जंगल क्षेत्र की ओर रवाना हुए कि अभियान के दौरान मिसीगुड़ा के जंगल पास सादे वेश-भूषा धारण किये कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने/छिपने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर 1 महिला सहित 2 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम कमशः 1 महिला उईका मोटी जगरगुण्डा एरिया कमेटी सीएनएम सदस्या, ईनामी 2 लाख रूपये ,2. डोडी भीमा मिलिशिया सदस्य जिला सुकमा का होना तथा दोनों नक्सल संगठन में उपरोक्त पदों पर कार्य करना बताये। पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों के द्वारा रखे गये थैले की चेकिंग करने से क्रमशः- 1. उईका मोटी के कब्जे के थैला से 2 नग जिलेटिन रॉड,1 मीटर कोर्डेक्स वायर, 1 नग माचिस, 2. डोडी भीमा पिता बधरु के कब्जे के थैला से 1 नग बीजीएल सेल, 100 ग्राम बारुद, टीकली फटाका 1 नग, बरामद किया गया। 


उपरोक्त सामाग्री को रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर बताये कि बड़े नक्सलियों के आदेश पर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रखना तथा मौके पाकर सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्ग में आईईडी लगाने के लिये आना बताया एवं दिनांक 12.08.2024 को मिसीगुड़ा के पास सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने नीयत आईईडी प्लांट करने की घटना में शामिल रहना जो पुलिस पार्टी को देख भाग गये थे। उक्त कृत्य विधि विरूद्ध पाये जाने से नक्सलियों के खिलाफ थाना जगरगुण्डा में पूर्व से अपराध क्रमांक 18/2024 धारा 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। उक्त प्रकरण में नक्सली के विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।उपरोक्त घटनाओं में शामिल अन्य नक्सलियों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है।




Related Post

Advertisement

Trending News