November 05, 2023


CG Breaking : छत्तीसगढ़ में ED की छापेमार कार्रवाई, BSP कर्मी समेत 3 के घर दी दबिश

दुर्ग। CG Breaking : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर से ED की टीम ने छापा मारा है. रविवार तड़के ईडी की टीम ने दुर्ग जिले में छापेमारी की कार्रवाई की है. ईडी की टीम ने एक साथ 3 लोगों के घर पहुंची है. जहां भिलाई इस्पात संयंत्र के रिटायर्ड कर्मचारी श्रीकांत मूसले के राधिका नगर स्थित दाऊ बाड़ा तालाब पर रेड मारा है. वहीं रिटायर्ड टीचर उन्नीयन और मुस्तफा मंजिल के घर एक साथ ईडी की टीम पहुंची है. इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में नकदी मिलने की खबर है.


इस छापेमारी कार्रवाई में ईडी की टीम दिल्ली पासिंग गाड़ियों से पहुंची है. टीम में 10 आधिकरी हैं, जिसमें एक महिला आधिकरी भी है. इसी टीम ने असीम दास के घर कार्रवाई की थी.


वहीं जानकारी मिली है कि तीनों के निवास से ईडी की टीम वापस लौटी गई है. ईडी की टीम की कार्रवाई सुबह 5 बजे से जारी थी. श्रीकांत मसले और अन्य को नोटिस देकर ईडी की टीम वापस लौटी है.






Related Post