May 05, 2024


CG Breaking : एन के क्रेसर खदान में हादसा; चैन मउंटिंग मशीन में डीजल डालते समय हुआ ब्लास्ट, तीन लोग झूलसे


दुर्ग। CG Breaking : दुर्ग से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एशिया के सबसे बड़े इस्पात संयंत्र भिलाई स्टील प्लांट में एक बार फिर हादसा हुआ है, एसएमएस 3 में लैडर र पंचर हुआ और लैडर पंचर होते ही भीषण आग लग गई आग लगते ही एसएमएस 3 में कार्य कर रहे कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई, तो वही आग से किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन करीब 2 घंटे तक प्रोडक्शन जरूर ठप रहा आग की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। 


बताया जा रहा है की सेल के आला अधिकारी भी मौके पर मौजूद है.जानकार बताते हैं कि लेडल पंचर होने की घटना आम बात है, लेकिन इस बार लेंडल भारी मात्रा में बाहर आया और जिससे आग लग गई. फिलहाल लेडल के कचरे को हटाया जा रहा है. इसके साथ ही बीएसपी प्रबन्धन इस पूरे घटना की जांच में जुट गई है.


नंदिनी थाना प्रभारी राजेश साहू के अनुसार हादसा डीजल डालते समय हुआ है. प्रतिदिन की तरह चेन माउटिंग मशीन रात क़ो क्रेशर मे कार्य कर रहा था. इस पर ड्राइवर ने डीजल कम होने की जानकारी मजदूरों क़ो दी. हर छह आठ घंटे मे मशीन मे डीजल डालना पड़ता है. जैसे ही मजदूरों ने डीजल डालना शुरू किया मशीन मे ब्लास्ट हो गया. तीनो क़ो सेक्टर 9 अस्पताल लाया गया जहाँ उनका इलाज जारी है.


क्रेशर मालिक की घोर लापरवाही आई सामने 

हादसे के दौरान मौके पर फायर फाइटर मशीन उपलब्ध नहीं था. ना ही मेडिकल संबंधित सामान उपलब्ध था. डेढ़ घंटे बाद सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचने पर उनका इलाज शुरू हो पाया.



Related Post

Advertisement

Trending News