November 10, 2024


CG Big Accident : मजदूरों से भरी पिकअप की अज्ञात वाहन से भिड़ंत, तीन की दर्दनाक मौत, 13 गंभीर


जगदलपुर। CG Big Accident : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर से लगे ग्राम बकावंड ब्लॉक अंतर्गत शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे राजनगर-बस्तर मुख्यमार्ग पर राजनगर के समीप पिकअप और अज्ञात वाहन की आमने सामने हुई जबरदस्त भिड़ंत में सीमावर्ती ओडिशा के तीन महिला मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 13 मजदूर गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें सीएचसी बकावंड से बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल जगदलपुर रेफर कर दिया गया है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओडिशा के नबरंगपुर जिले के अंतर्गत कोटियारिगुड़ा कमला पुजारी की पिकअप वाहन ओडी 24 के 4729 का चालक शत्रुघ्न रोजाना की तरह ओडिशा से महिला मजदूरों को बकावंड ब्लाक के पंडानार गांव के रोहित चावड़ा कृषि फार्म में सुबह 8 बजे काम कराने लाकर शाम को 5 बजकर 40 मिनट पर छुट्टी होने पर उन्हें लेकर ओडिशा वापस जा रहा था, रास्ते मे राजनगर के पास पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने पिकअप को सामने से टक्कर मार दी। पिकअप चालक ने बताया कि सामने से आ रही वाहन की हेडलाइट से उसकी आंखें चौंधियां गई और वह देख नहीं पाया कि वह ट्रक था या ट्रेक्टर दुर्घटना के बाद पिकअप वाहन में जहां कोहराम मच गया वहीं अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया। पुलिस कर्मियों द्वारा सूचना मिलने पर सभी घायलों को सीएचसी बकावंड लाया गया।


इस दुर्घटना में पुरनी भतरा 60, दयावती 38, नन्दाय 56 सभी निवासी सिरहागुड़ा की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई वहीं बिमला, मालती, नन्दनी, पासपरई, थवीरवती, उषा हरिजन, पदमा, बालमती, गुप्तेश्वरी, तुलसी, झरना, तुलावती, सोनामनी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 


आपातकाल सेवाएं हुई शर्मशार

सीएचसी बकावंड में जहां इस भीषण सड़क हादसे के बाद मरीजों की चीख पुकार से जहां कोहराम मच गया और अफरा तफरी का माहौल हो गया, वहीं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से पंगु नजर आया। बीएमओ को फोन लगाया गया तो उन्होंने अवकाश में रहने का हवाला दे दिया।





Related Post

Advertisement

Trending News