November 07, 2023


CG Assembly Election 2023: बस्तर में ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, पढ़ें पूरी खबर


बस्तर। CG Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण का चुनाव आज सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है। पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों में चुनाव हो रहे हैं। 


बस्तर संभाग में सुरक्षा के मद्देनजर करीब 60 हजार तैनात हैं। वहीं मतदान करने आएं सभी मतदाताओँ में मतदान को लेकर काफी जोश देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस बार 40 लाख 78 हजार से अधिक लोग मतदान करेंगे। लेकिन इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया गया है।


मिली जानकारी के अनुसार, पंडरिया विधानसभा के भरेवापारा में ग्रामीणों के द्वारा मतदान का बहिष्कार का ऐलान कर दिया गया है। जहां एक ओर सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई है। वहीं ग्रामीणों ने सुबह 10.30 बजे तक वोट नहीं डाला।


मतदान क्रमांक 99 में अभी तक एक भी वोट नहीं डाला गया है। इसका मुख्य कारण खस्ताहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी जताई जा रही है। बताया गया कि सड़क की मांग पूरी नहीं होने की वजह से ग्रामीणों में नाराजगी है। जिसकी वजह से ही उन्होंने मतदान नहीं करने का फैसला किया है।



Related Post

Advertisement

Trending News