March 13, 2023


CG Accident : तेज रफ़्तार दो बाईको में भिड़ंत, आईटीआई छात्र की मौत, पति पत्नी की हालत गंभीर

दुर्ग : CG Accident : जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहाँ तेज रफ़्तार दी बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गईं। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दूसरी बाइक में सवार पति-पत्नी बुरी तरह घायल हो गए। घटना पद्मनाभपुर थाना अंतर्गत बोरसी से रिसाली रोड का है।


बताया जा रहा है कि, यह दुर्घटना सड़क किनारे लगी द मार्क की होर्डिंग के चलते हुई है। होर्डिंग की वजह से बाइक चालकों को सामने आ रही बाइक नहीं दिखी और तेज रफ्तार होने से दोनों बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई।


बता दें कि, बाइक सवार योगेश अचानक मोड के पास द मार्क की बड़ी होर्डिंग के कारण सामने से आ रही तेज रफ़्तार बाइक को देख नहीं पाया। दोनों बाइक एक दूसरे टकरा गई। टक्कर इतना भयानक था की दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गए। योगेश के सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक में सवार पति पत्नी महेश्वरी बघेल व लक्ष्मी को भी गंभीर चोटे आई है।


आनन-फानन में 112 की मदद से सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने योगेश को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों पति पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल महेश्वरी और लक्ष्मी पंचदेवरी कुम्हारी के रहने वाले हैं, जो दुर्ग जिला अस्पताल अपने परिचित का नवजात बच्चा देखने के लिए गए थे। वहां से दोनों उमरपोटी अपने ससुराल जा रहे थे। तभी रास्ते में अचानक यह सड़क हादसा हो गया।


पद्मनाभपुर थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि मृतक की पहचान योगेश ठाकुर पिता रोहित ठाकुर (22 साल) के रूप में हुई है। वो शकुंतला नगर धनोरा का रहने वाला था और हुडको में ITI कर रहा था। वो बीती रात 10 बजे के करीब बाइक से धनोरा जा रहा था। 






Related Post