March 26, 2025


CG ACCIDENT : हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार 2 की मौत

तिल्दा नेवरा। CG ACCIDENT : राजधानी के तिल्दा-नेवरा में सड़क हादसा हो गया। हाइवा की चपेट में आने से दोपहिया सवार 2 लोगों की मौत हो गई। 


जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार देर शाम तिल्दा से लगे ग्राम तुलसी के शासकीय स्कूल के पास मढ़ी की है। सनत कुमार साहू, पिता स्व प्रेम लाल साहू (50) ग्राम मढ़ी निवासी अपनी दोपहिया वाहन में पीछे बैठाकर प्रेम लाल निर्मलकर (50) उरकुरा, रायपुर निवासी के साथ मढ़ी से तिल्दा की ओर आ रहे थे। तभी तिल्दा से खरोरा की ओर जा रही तेज रफ्तार हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई।


घटना के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया, जिससे तिल्दा खरोरा सिमगा प्रमुख मार्ग में घंटों जाम लगा रहा। नेवरा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम घटनास्थल पहुंचे। एसडीएम आशुतोष देवांगन, नायब तहसीलदार विपिन पटेल भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीण मुआवजे और ब्रेकर की मांग पर अड़े हुए हैं।






Related Post

Advertisement

Trending News