November 21, 2023


Breaking : Rahul-Sonia को लगा बड़ा झटका, ED ने यंग इंडिया की 751 करोड़ की संपत्ति की जब्त


नई दिल्‍ली। Breaking : ईडी ने कांग्रेस को तगड़ा झटका दिया है। ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में यंग इंडिया की 751.9 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की है। कांग्रेस से जुड़े यंग इंडिया के खिलाफ ये कार्यवाही मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में की गई है। इस कंपनी में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की 76 प्रतिशत हिस्सेदारी है।


यह जानकारी ईडी ने एक्‍स (ट्विटर) पर दी है।


आपको बता दें कि एजेंसी इस मामले में सोनिया और राहुल गांधी से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि जब्त संपत्तियों में एजीएल की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ समेत कई जगहों पर संपत्तियां हैं। इसकी कुल कीमत 661।69 करोड़ रुपये है। EDने बताया कि यंग इंडिया की संपत्ति की कीमत 90।21 करोड़ रुपये है।




Related Post

Advertisement

Trending News