April 05, 2024


Big News : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने लिखी जेल से चिट्ठी, कार्यकर्ताओं से कहा- जल्द बाहर मिलेंगे


Big News : पूर्व डिप्टी सीएम और AAP के सीनियर नेता मनीष सिसोदिया ने जेल से अपने समर्थकों के नाम एक चिट्ठी लिखी है। इसमें उन्होंने जल्द ही रिहाई का संकेत दिया है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में लिखा कि जल्द ही बाहर मिलेंगे। शिक्षा क्रांति जिंदाबाद,लव यू ऑल। यह चिट्ठी उन्होंने अपने विधानसभा के लोगों के नाम लिखी है। 


हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं-सिसोदिया

उन्होंने लिखा कि पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई। सबने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया है। जिस तरह से आजादी के समय सबने मिलकर लड़ाई लड़ी ठीक वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं। 


हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं-सिसोदिया

उन्होंने लिखा कि पिछले एक साल में मुझे सबकी याद आई। सबने बहुत ईमानदारी से मिलकर काम किया है। जिस तरह से आजादी के समय सबने मिलकर लड़ाई लड़ी ठीक वैसे ही हम अच्छी शिक्षा और स्कूल के लिए लड़ रहे हैं। 


हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी-सिसोदिया

उन्होंने आगे लिखा-जैसे अंग्रेजों की तानाशाही के बाद भी आजादी का सपना सच हुआ उसी तरह से एक दिन हर बच्चे को सही और अच्छी शिक्षा मिलेगी। अंग्रेजों को भी अपनी सत्ता का बहुत घमंड था। अंग्रेज भी झूठे आरोप लगाकर लोगों को जेल में बंद करते थे। अंग्रेजों ने कई सालों तक गांधी को जेल में रखा। अंग्रेजों ने नेल्सन मंडेला को भी जेल में डाला। गांधी जी और नेल्सन मंडेला जैसे लोग मेरी प्रेरणा हैं और आप सब मेरी ताकत।


केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई-सिसोदिया

सिसोदिया ने लिखा- विकसित देश होने के लिए अच्छी शिक्षा, स्कूल का होना जरूरी है। मुझे खुशी है कि अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली में शिक्षा क्रांति आई। अब पंजाब शिक्षा क्रांति की खबर पढ़कर सुकून मिलता है। जेल में रहकर मेरा प्यार आप लोगों के लिए और बढ़ा। मेरी पत्नी का आप लोगों ने बहुत ध्यान रखा। सीमा आपकी सबकी बात करते हुए भावुक हो जाती है। आप सब अपना ख्याल रखिए।



Related Post

Advertisement

Trending News