July 03, 2024


UP Hathras Stampede Tragedy : हाथरस सत्संग हादसे में 122 की मौत, आज घायलों से मिलेंगे सीएम योगी, पीएम ने मृतकों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार की घोषणा की


UP Hathras Stampede Tragedy : यूपी के हाथरस में सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव फुलरई में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत 122 से ज्यादा लोगों के मरने की खबर है. वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के आदेश दिए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने घटना पर दुख जताया है. पीएम मोदी ने भी लोकसभा ने इस हादसे पर दुख जताया है


बता दें कि हाथरस दुर्घटना की स्थिति की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीधी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. ADG, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं. मुख्यमंत्री ने अगले 24 घंटों में रिपोर्ट मांगी है. 


CBI जांच कराने की उठी मांग

हाथरस हादसे की सीबीआई से जांच कराने की मांग उठ रही है. इस बाबत इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को एक चिट्ठी भी भेजी गई है. जिसमें उनसे अनुरोध किया गया है कि वह इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करें. यह चिट्ठी अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने भेजी है.


सीएम योगी करेंगे घायलों से मुलाकात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हाथरस घटना में जो लोग घायल हुए हैं उनसे मुलाकात करेंगे. योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की जांच के भी आदेश दे दिए हैं.



Related Post

Advertisement

Trending News