September 20, 2022


Benefits of almond milk : चेहरे पर बादाम का दूध लगाने से स्किन को मिलेंगे ये 5 फायदे


Benefits of almond milk : चेहरे पर बादाम का दूध लगाने से स्किन की कई परेशानियां दूर होती हैं। बादाम स्किन के दाग-धब्बे को कम करने में मदद करता है। बादाम का दूध (almond milk) चेहरे पर नियमित लगाने से चेहरे की रंगत में निखार आता है। बादाम का दूध चेहरे पर लगाने से स्किन कोमल बनती है। 

Benefits of almond milk : बादाम का दूध चेहरे पर लगाने के फायदे : 

त्वचा पर ग्लो लाने के लिए (To bring glow to the skin)

त्वचा पर ग्लो लाने के लिए स्किन पर बादाम के दूध का इस्तेमाल करें। बादाम दूध में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है। स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए स्किन पर रातभर के लिए बादाम का दूध चेहरे पर लगाकर सो जाएं। सुबह उठकर चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से चेहरे पर नैचुरल ग्लो आएगा।

ड्राई स्किन की समस्या को दूर करता है (Removes the problem of dry skin)

चेहरे पर बादाम का दूध लगाने से चेहरे की ड्राई स्किन की समस्या दूर होती है। अगर आपके ड्राई स्किन की वजह से त्वचा पर जलन और खुजली की समस्या है, तो त्वचा पर बादाम के दूध का इस्तेमाल करें। बादाम का दूध चेहरे से इंफेक्शन को दूर करने में मदद करता है।

झुर्रियां खत्म करने में मदद करता है (Helps eliminate wrinkles)

बादाम का दूध चेहरे पर लगाने से चेहरे की झुर्रियां कम होती हैं। चेहरे पर बादाम के दूध से मसाज करने से बढ़ती उम्र के लक्षण भी कम होते हैं। बादाम का दूध त्वचा को पोषण देता है।

टैनिंग की समस्या को करता है कम (Reduces the problem of tanning)

बादाम का दूध चेहरे पर टैनिंग की समस्या को कम करने में मदद करता है। कई बार लगातार धूप में बाहर रहने की वजह से चेहरे पर टैनिंग की समस्या काफी बढ़ जाती है, जिससे चेहरा देखने में अच्छा नहीं लगता है। बादाम के दूध को चेहरे पर लगाने से टैनिंग की समस्या दूर हो जाती है। आप बादाम के दूध को चेहरे पर 10 से 15 मिनट के लिए लगा कर भी रखें। इसके बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से वॉश करें। इससे टैनिंग दूर होगी और स्किन का ग्लो बढ़ेगा।

डार्क सर्कल को करे कम (Reduce dark circle)

बादाम का दूध चेहरे पर लगाने से डार्क सर्कल की समस्या दूर होती है। डार्क सर्कल चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं। डार्क सर्कल को कम करने के लिए कॉटन पैड पर बादाम के दूध को लें। अब इस दूध को कॉटन की सहायता से डार्क सर्कल पर लगाएं। इसको 10 मिनट तक लगा रहने दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। आप हफ्ते में दो बार ऐसा कर सकते हैं। 

इस तरह बादाम का दूध आपका ब्यूटी सीक्रेट बन सकता है। बादाम का दूध पीने से भी स्किन को फायदे मिलते हैं। इसलिए आप इसे पीकर और स्किन पर लगाकर अपने चेहरे की स्किन को खूबसूरत बना सकते हैं।




Related Post

Advertisement

Trending News