September 08, 2022


Asia Cup 2022 : अफगानिस्तान के खिलाफ इंडियन प्लेइंग XI में हो सकते हैं ये बदलाव, इस फिनिशर की होगी वापसी!


Asia Cup 2022 : IND vs AFG : एशिया कप में आज टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला है. दोनों ही टीमें एशिया कप के फाइनल में पहुंचने की रेस से बाहर है. एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान और श्रीलंका पहले ही पहुंच गई है. 


इस एशिया कप में भी भारतीय प्लेइंग इलेवन काफी कंफ्यूजन लगी है. ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में आज क्या दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को शामिल किया जाएगा, इसके अलावा क्या दीपक हूडा की जगह प्लेइंग इलेवन में बनी रहेगी. इन सभी सवालों का जवाब आज के प्लेइंग इलेवन में मिलने की संभावना है. 


ओपनर के तौर पर टीम इंडिया केएल राहुल और रोहित शर्मा (KL Rahul-Rohit Sharma) के साथ उतरेगी तो वहीं नंबर 3 पर हमेशा की तरह Virat Kohli होंगे. इसके अलाना नंबर 4 की जिम्मेदारी Surya Kumar Yadav निभाएंगे. वहीं, नंबर 5 पर Hardik Pandya की जगह बनेगी. 


लेकिन कंफ्यूजन इस बात को लेकर है कि क्या Rishabh Pant और Dinesh Karthik दोनों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. दरअसल जडेजा के चोटिल होने से टीम मैनजमेंट बाएं हाथ के बल्लेबाज की तलाश में पंत को लगातार मौका दे रहा है. पंत अबतक बेहतरीन खेल नहीं दिखा पाए हैं. 


इसके अलावा Deepak Hooda की जगह दिनेश कार्तिक का खेला जाना निश्चित है. दिनेश एक बेहतरीन फिनिशर है और आखिरी के ओवरों में अपनी बल्लेबाजी से किसी परिस्थिति में पासा पलटने का मद्दा रखते हैं. पिछले दो मैच में भारतीय टीम आखिरी ओवरों में ज्यादा रन बनानें में नाकाम रही है. ऐसे में आज के मैच में कार्तिक को फिनिशर के तौर पर शामिल किया जा सकता है. 


दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार सही लय में नहीं दिख रहे हैं जिससे दीपक चाहर को मौका दिया जा सकता है. अर्शदीप ने डेथ ओवरों में कमाल की गेंदबाजी की है जो आजके मैच में हमें चाहर और अर्शदीप की जोड़ी खेलते हुए दिख सकती है. स्पिनर के तौर पर रवि बिश्नोई को पिछले मैच में मौका नहीं मिला था, ऐसे में आज बिश्नोई और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी एक साथ खेलते हुए दिख सकती है. 


ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन 

KL Rahul, Rohit Sharma (captain), Virat Kohli, Suryakumar Yadav, Hardik Pandya, Rishabh Pant, Dinesh Karthik, Deepak Chahar, Ravi Bishnoi, Yuzvendra Chahal and Arshdeep Singh



Related Post

Advertisement

Trending News