December 09, 2022


Arang News : श्रीमद्भागवत महापुराण आयोजन समिति और सर्व समाज की हुई बैठक


Arang News : आरंग नगर में कल 10 दिसंबर से होने वाले श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के सफल आयोजन के लिए बनी आयोजन समिति के सदस्यों और सर्व समाज के साथ भागवत महापुराण के संरक्षक की बैठक संपन्न हुई श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के दौरान सर्व समाज से पहुंचे समाज के सभी सदस्यों ने अपनी अपनी भावनाएं बैठक में रखी वही आयोजन समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने भी श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह को सफल बनाने के लिए अपने अपने विचार बैठक में प्रस्तुत किए।


सर्व समाज और श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के संरक्षक वेदराम मनहरे ने श्रीमद् भगवत महापुराण के विशालयज्ञ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमद्भागवत रूपी सागर में हम सभी को डुबकी लगाने का मौका मिल रहा है तो निश्चित ही यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कई जन्मों के पुण्य का जब उदय होता है तब हमें श्रीमद्भागवत महापुराण का रसपान करने का मौका मिलता है और ऐसा मौका सर्व समाज के सहयोग से हमें आरंग शहर में देखने और सुनने का मौका मिल रहा है ईश्वर की बड़ी कृपा है।


संरक्षक वेदराम मनहरे ने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह के सभी दिन महापुराण में मुख्य यजमान के रूप में सभी समाज के पदाधिकारी और सदस्य व्यवस्था के अनुसार बैठेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि भागवत महापुराण यज्ञ सप्ताह को सफल बनाने के लिए सभी को सहयोग प्रदान करना है सभी के देखरेख व्यवस्था में महापुराण का यज्ञ संपन्न होगा।


बैठक में चर्चा के दौरान संरक्षक ने बताया कि अब तक लगभग 3100 की संख्या में मंगल कलश यात्रा के लिए माता और बहनों का पंजीयन हो चुका है तो भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ ही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह की शुरुआत होगी जिसमें हजारों की संख्या में माताओं बहनों और भक्तों के बैठने की व्यवस्था आयोजन समिति के द्वारा की जा रही है निश्चित ही श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ रूपी सागर में डुबकी लगाकर हम सभी अपने जीवन को कृतार्थ कर धन्य बनावे इस पुनीत कार्य में आप सभी जरुर पधारें ऐसा निवेदन श्रीमद् गवत महापुराण के संरक्षक वेदराम मनहरे आरंग नगर के साथ क्षेत्र के भक्तों और जिले और प्रदेशवासियों से की है।



Related Post

Advertisement

Trending News