February 14, 2023


Accident In Mahasamund : जनवरी में रोड एक्‍सीडेंट में महासमुंद रोड पर 28 लोगों ने तोड़ा दम, ये 7 स्‍पॉट हैं बेहद खतरनाक.....


महासमुंद : Accident In Mahasamund :  जिले में सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रही। यहां महीने में 20 लोगो की मौत एक्सीडेंट के कारण हो रही है। यहां जनवरी 2023 में 55 सड़क दुर्घटनाएं हुईं है, जिसमें 28 लोगों की मौत हुई है, वहीं, 56 लोग घायल हुए हैं. यही नहीं, ट्रैफिक पुलिस ने जिले में सात ब्‍लैक स्‍पॉट भी चिन्हित किए हैं. सड़क दुर्घटना में मौत के जो आंकड़े सामने आए हैं वो डराने वाले हैं. 


जनवरी 2023 में 55 सड़क दुर्घटनाएं

यातायात पुलिस के मुताबिक, जिले में हर महीने बीस से ज्यादा लोगों की मौत सिर्फ रोड एक्सीडेंट में हो रही है. जनवरी 2023 में 55 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 28 लोगों की मौत हुई. वहीं, 56 लोग घायल हुए हैं. ज्यादातर मौतें दुर्घटना के समय वाहन चालक के हेलमेट नहीं पहनने की वजह से हुई हैं. सड़क दुर्घटना में मरने वाले लोगों की संख्या साल दर साल बढ़ते ही जा रही है. बाजारों की गलियों में खड़े आड़े-तिरछे दो पहिया वाहनों से पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. यही नहीं, कई बार तो बाइक चालकों को दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है. वहीं, बिना हेलमेट लोग तेज रफ्तार गाड़ी चलाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. जबकि पुलिस की कार्रवाई चंद सड़कों तक सिमट कर रह गई है.


जिले में 7 स्थान ब्लैक स्पॉट

महासमुंद यातायात डीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि पिछले साल की तुलना में सड़क दुघर्टनाओं के मामले कम आए हैं, लेकिन दुर्घटनाओं से मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आई है. जिले में 7 स्थानों को ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया गया है, जिसमें पटेवा में छिलपावन चौक से झलप बस स्टैंड, बसना में बिटांगीपाली कॉलेज से पेट्रोल पंप, बसना में ही न्यू गिल ढाबा से साल्हेतराई, खल्लारी में पचेड़ा, बागबाहरा में खोपली, फुलवारी और बस स्टैंड से गुरुद्वारा इन 7 स्थानों को ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया गया है. यातायात डीएसपी राजेश देवांगन ने बताया कि शाम 6 से 9 बजे के मध्य सड़क दुर्घटना में ड्रिंक एंड ड्राइव के भी मामले रहते हैं. शराब पीकर गाड़ी चलाने से भी सड़क दुर्घटनाएं होती हैं.



Related Post

Advertisement

Trending News