July 26, 2023


मणिपुर हिंसा के विरोध में युवा कांग्रेस व पार्षद कुकरेजा ने किया नरेंद्र मोदी का पुतला दहन

मणिपुर न्यूज


मणिपुर में करीब 3 महीने से आदिवासी महिलाओं के साथ लगातार हो रही हिंसात्मक घटनाओं व पुलिस के सामने नग्न कर जुलूस निकालने व दुष्कर्म और जान से मारने की कई घटनाओं के विरोध में पार्षद एवं एम.आई.सी. सदस्य अजीत कुकरेजा व रायपुर उत्तर विधानसभा अध्यक्ष पलाश मल्होत्रा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता ने मंडी गेट, पंडरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया। 

यहां पर कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की। उसके बाद पुतला जलाकर मणिपुर में हो रही हिंसा का विरोध किया।

पार्षद एवं एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा ने कहां कि जहा एक तरफ मणिपुर में पिछले 90 दिनों से आग लगी हुई हैं और दूसरी तरफ हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी इसमें जवाब देने की भी जरूरत नहीं समझते। पलाश मल्होत्रा ने कहा की देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआं है कि प्रदेश के राज्यपाल मीडिया में आकर के मणिपुर की स्थिति बता रहे हैं। वह खुद को कितना असहाय महसूस कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ महतारी और छत्तीसगढ़ की नारियों का अपमान किया है उन्हें तत्काल माफ़ी मांगनी चाहिए छत्तीसगढ़ की जनता से।



Advertisement

Trending News