January 19, 2025


Saif Ali Khan Attack : सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला शख्स गिरफ्तार, मुंबई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

Saif Ali Khan Attack : अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले के मामले में आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रात के करीब ढाई बजे बताया कि आरोपी को ठाणे के हीरानंदी इलाके से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शख्स का नाम विजय दास बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आरोपी यहां मजदूरों के बीच आकर रुका हुआ ता. वह एक साल पहले यहीं पर काम करता था.


सैफ अली खान की सर्जरी करने वाले डॉक्टरों ने उनकी रीढ़ की हड्डी से टूटे हुए चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला था. डॉक्टर का कहना है कि सैफ अब ठीक हैं और उन्हें जल्द अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी.


पुलिस ने शनिवार को ही हमले की जांच के दौरान सैफ के घर से टूटे हुए चाकू का एक टुकड़ा बरामद किया. मुंबई पुलिस ने हमले के मामले में सैफ अली खान की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर खान का बयान दर्ज किया है.


करीना कपूर ने पुलिस को बताया कि उनके घर में घुसने वाला हमलावर हाथापाई के दौरान आक्रामक हो गया था लेकिन उसने वहां रखे आभूषणों को हाथ तक नहीं लगाया.







Advertisement

Trending News