July 08, 2022


Realme का नया स्मार्टफोन लॉन्च, कंपनी का दावा बाकी फोन के मुकाबले होगा जल्दी चार्ज


भारत में रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है, मोस्ट ट्रस्टेड टेक्नोलॉजी ब्रांड रियलमी ने अपने Realme GT Neo 3 150W Thor: लव एंड थंडर लिमिटेड एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को लेकर कस्टमर्स में एक क्रेज देखने को मिल रहा है। कंपनी ने Realme GT Neo 3 को भारत में अप्रैल में लॉन्च किया था। अब इसका यह स्पेशल वेरिएंट आज पेश किया गया है। अगर आप भी इस स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो चलिए जल्दी से जान लेते हैं इसकी खासियत और कीमत के बारे में।

रियलमी ने दावा किया है कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 150W फास्ट चार्जर के साथ 0-50% मात्र 5 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। चार्जर फोन के साथ बॉक्स में ही मिलेगा। Realme GT Neo 3 (150W) Thor एडिशन के साथ मीडियाटेक का लेटेस्ट Dimensity 8100 5G प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

स्मार्टफोन सिर्फ एक कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च हुआ है. इसके 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट को आप 42,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हैंडसेट नाइट्रो ब्लू कलर में आता है.

इस डिवाइस को यूजर्स 13 जुलाई से खरीद सकेंगे. फिलहाल आप डिवाइस को रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से प्रीऑर्डर कर सकते हैं. लॉन्च ऑफर के बारे में बताएं तो इस पर 3000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट प्रीपेड पेमेंट पर मिलेगा

Realme GT Neo 3 (150W) Thor में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस (1,080*2,412) एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ मीडियाटेक का Dimensity 8100 प्रोसेसर और 12 जीबी LPDDR5 रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज क्षमता मिलेगी। इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 और Realme का UI 3.0 दिया गया है। फोन में स्टेनलेस स्टील का वेपर कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो फोन को गेमिंग के दौरान ठंड़ा रखता है।

Realme GT Neo 3 (150W) Thor में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX766 सेंसर और साथ में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) भी मिलेगा। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा।







Advertisement

Trending News