नई दिल्ली: Petrol Price today: आम आदमी के लिए दिल खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जी हां अब सुबह 10 बजे के बाद पेट्रोल भरवाने वालों को 3 रुपए कम देना होगा। यानि पेट्रोल आपको 3 रुपए सस्ता मिलेगा।
दरअसल रिलाएंस अधिकृत जिओ बीपी ने अपने पेट्रोल पंपों में ग्राहकों को राहत देने के लिए “हैप्पी आवर्स” योजना की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत कार-बाइक सहित अन्य वाहन चालकों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 3 रुपए सस्ते दर पर पेट्रोल दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि कंपनी की ये योजना 28 अक्टूबर से शुरू हुई है और 19 नवंबर तक लागू रहेगी। इसका सीधा मतलब है कि आप 19 नवंबर तक 3 रुपए सस्ते में पेट्रोल डलवा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि ये स्कीम देश के सभी जियो बीपी पेट्रोल पंप में लागू कर दिए गए हैं, जिसका लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है। बता दें कि देश में जियो बीपी के करीब 1850 पेट्रोल पंप हैं, जहां 3 रुपए सस्ते दर पर पेट्रोल दिया जा रहा है।