November 05, 2024


Mahasamund : छावनी में तब्दील हुआ गांव, जमीन विवाद के चलते भिड़े दो गुट


Mahasamund : महासमुंद शहर से 7 किलो मीटर दूर ग्राम लफ़ीनखुर्द बना छावनी। गांव के दो समुदाय के बीच जमीन को लेकर हो रहा है विवाद। जिला पुलिस के आला अधिकारी और राजस्व विभाग के आला अधिकारी गांव में डटे हुए हैं।


बता दे कि महासमुंद से लगभग 7 किलो मीटर दूर लाफिंनखुर्द में राजस्व नक्शे की त्रुटि के चलती गांव के ही दो समुदाय के बीच भारी विवाद हो गया है। विवाद के चलते गांव में बलवा की आशंका भी बनी हुई है। जिला पुलिस और जिला प्रशासन को मामले की भनक लगते ही पुलिस विभाग के सैकड़ों सिपाही और आला अधिकारी राजस्व विभाग के sdm तहसीलदार नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी गांव में डटे हुए। 


ग्रामीणों का कहना है कि एक समुदाय के द्वारा वर्तमान घास जमीन पर अपने धर्म गुरु की स्तंभ आज लगा दिया गया है जिसका विरोध वहां के दूसरे समुदाय के लोगों कर रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस पहुंच गई और मामले को सुलझाने की कोशिश कर रही है। ग्राम के पटवारी ने बताया कि जिस जमीन पर एक समुदाय ने अपने धर्म गुरु का स्तंभ गड़ा दिया है वह जमीन पुराने राजस्व रिकॉर्ड में पांच व्यक्तियों के नाम से जमीन बताई जा रही है।






Related Post

Advertisement

Trending News