Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया पहुंची हैं. हर्षा रिछारिया की हर तरफ चर्चा हो रही है. खबरें हैं कि वो साध्वी बन गई हैं. सोशल मीडिया पर उनकी वीडियोज और फोटोज वायरल हैं. महाकुंभ में वो रथ पर सवार होकर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने माथे पर तिलक लगाया था, फूलों की माला पहनी थी. उन्हें महाकुंभ की सबसे सुंदर साध्वी कहा जा रहा है
साध्वी ने कहा कि मैंने यह जीवन सुकून के लिए अपनाया है. वह उत्तराखंड की रहने वाली हैं और आचार्य महामंडलेश्वर की शिष्या हैं. 30 वर्षीय साध्वी ने बताया कि 2 साल पहले उन्होंने सबकुछ त्याग दिया और साध्वी बन गईं. उन्होंने एंकरिंग और एक्टिंग भी की, देश-दुनिया भी घूमी, लेकिन कहीं सुकून नहीं मिला.
साध्वी का वीडियो वायरल
इस साध्वी का नाम हर्षा रिछारिया है, जो निरंजनी अखाड़े से जुड़ी हैं. वह खुद को साध्वी के साथ सोशल एक्टिविस्ट और इन्फ्लुएंसर भी बताती हैं. हर्षा सबकुछ त्याग कर आचार्य महामंलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी महाराज की शिष्या बन गईं.
साध्वी हर्षा रिछारिया फिलहाल उत्तराखंड में रहती हैं. वैसे मूलरूप से वह मध्य प्रदेस के भोपाल की रहने वाली हैं. महाकुंभ में पहुंची साध्वी के वीडियो वायरल हो रहे हैं. उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए यूजर्स कमेंट कर रहे हैं.