November 08, 2022


Job Alert : इस विभाग में निकली 8 वीं पास महिलाओं के लिए भर्ती, ऐसे करे आवेदन


बिलासपुर : Job Alert : नगर निगम बिलासपुर के वार्ड क्र. 3 सांई नगर के आंगनबाड़ी केंद्र उस्लापुर, ग्राम निरतु एवं सकर्रा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1-1 पद, ग्राम घुटकु में 2 एवं काठाकोनी में आगंनबाड़ी सहायिका के 1 रिक्त पद के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इसे लेकर आदेश भी जारी हो गया है।


इच्छुक उम्मीदवार 10 से 24 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक अथवा सीधे एकीकृत बाल विकास परियोजना सकरी वार्ड न. 1 बजरंग नगर जोन क्र. 1 सकरी में कार्यालयीन समय में जमा किये जा सकते हैं। कार्यकर्ता पद के लिए केवल महिलायें ही पात्र होंगी।


वहीं आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। एक वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जायेगी। आवेदिका को उसी वार्ड या ग्राम की स्थायी निवासी होनी चाहिए, जिस वार्ड या ग्राम के लिए वह आवेदन कर रही है।


आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए आवेदिका को 12वीं एवं सहायिका पद के लिए 8वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग की आवेदिका को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया जाति प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदिका द्वारा प्रस्तुत समस्त अभिलेख एवं दस्तावेज स्व प्रमाणित होना चाहिए।



Related Post

Advertisement

Trending News