Hanuman Jayanti 2024: देश में हनुमान जयंती का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस साल हनुमान जयंती 23 अप्रैल 2024 मंगलवार के दिन पड़ रही है। पंचांग के अनुसार चैत्र पूर्णिमा के तिथि 23 अप्रैल 2024 को सुबह 3:25 बजे से शुरू होगी। यह 24 अप्रैल 2024 को सुबह 5:18 बजे खत्म हो जाएगी। इस कारण से हनुमान जयंती का दिन 23 अप्रैल को मनाया जाएगा। कुल मिलाकर 23 अप्रैल के दिन सुबह 3:25 बजे से लेकर शाम 5:18 के बीच हनुमान जी की पूजा कर सकते हैं। इस समयकाल में पूरे दिन शुभ मुहूर्त रहेगा।
Hanuman Jayanti 2024: जानिए पूजा विधि
हनुमान जयंती के दिन सुबह जल्दी उठकर हनुमान जी को प्रणाम करके उनका पांच बार नाम लेकर नमन करें। इसके बाद स्नान आदि करके पीले कपड़े पहनें। फिर हनुमान जी के प्रतिमा के सामने बैठकर हाथ में जल लेकर ‘ॐ केशवाय नम:, ॐ नाराणाय नम:, ॐ माधवाय नम:, ॐ हृषीकेशाय नम: मंत्र का उच्चारण करें। इसके बाद सूर्यदेव को भी नमन करें और उगते हुए सूरज को जल अर्पित करें। इसके बाद हनुमान चालीसा, सुंदर कांड का पाठ करें। बूंदी या लड्डू का भोग हनुमान जी को जरूर लगाएं। हनुमान जी का प्रसाद भक्तों को जरूर बांटना चाहिए। इससे हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा बरसने लगती है।
कौन सा फूल चढ़ाएं
हनुमान जी को पूजा के दौरान लाल रंग के फूल चढ़ाएं। इसके लिए गेंदे के फूल या उनसे बनी फूल माला हनुमान जी को चढ़ा सकते हैं। इसके साथ ही हनुमान जयंती के दिन गुलाब के फूल या लाल गड़हल के फूल चढ़ाना भी शुभ माना जाता है।
हल्दी दान करें
हनुमान जयंती के दिन हल्दी का दान करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। यह घर के लिए भी शुभ होता है। इस दिन अनाज का दान करने से घर में कभी पैसे की कमी नहीं होती है।