नई दिल्ली : Gold silver price : सोने-चाँदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। गोल्ड के दामों में गुरुवार को गिरावट देखे जाने के बाद आज शुक्रवार, 18 नवंबर को फिर से इसमें सुधार दिख रहा है। आज वायदा बाजार में इसमें हल्की बढ़त आई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने का भाव 0.01 फीसदी गिरकर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी आज 0.38 फीसदी तेज हो गया है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज शुक्रवार को 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव सुबह 9 :10 बजे तक 5 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 52,838 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था, जबकि 233 रुपये बढ़कर 61,211 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
बता दे कि आज सोने का भाव आज 52,843 रुपये पर खुला था लेकिन फिर भाव 52,838 रुपये हो गया, जबकि चांदी का भाव 62,290 रुपये पर खुला था और फिर 62,770 रुपये तक गया। लेकिन बाद में भाव थोड़ा गिरकर 61,211 रुपये हो गया। यानी आअज बाजार में सुस्ती दिख रही है।