CG Teacher Viral Video : छत्तीसगढ़ के कांकेर में स्कूल का एक टीचर शराब के नशे में इस कदर धुत हो गया कि वो मासूम बच्चों के सामने गिर पड़ा. इस टीचर के धुत होकर जमीन पर पड़े होने का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो ग्राम पलाचुर की प्राथमिक शाला का बताया जा रहा है. वीडियो में शिक्षक स्कूल परिसर में नशे की हालत में सोया हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल, ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक ने छेरछेरा पर्व के दौरान बच्चों की तरफ से इकट्ठा किए गए धान को बेचकर शराब घटक गया. उनका कहना है कि यह शिक्षक रोजाना नशे में स्कूल आता है. इस वजह से पढ़ाई बाधित हो रही है और बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है.