March 28, 2023


CG News : तीन युवकों पर जानलेवा हमला करने वाले टाइगर का किया गया सफल रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद लाएंगे जंगल सफारी


सूरजपुर  : CG News : लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर जानलेवा हमला करने के बाद जख्मी टाइगर का रेस्क्यू कर लिया गया है. थोड़ी देर पहले ही उसे ट्रंक्वीलाइज कर वन विभाग की टीम ने प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया है।पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ सुधीर अग्रवाल ने बताया कि टाइगर का सफलता पूर्वक रेस्क्यू कर लिया जंगल सफारी लाया जाएगा।


बताया जा रहा है कि, गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान से लगे सूरजपुर जिले के ओड़गी विकासखंड के कालामांजन के जंगल में लकड़ी लेने गए तीन युवकों पर सोमवार की सुबह बाघ ने हमला कर दिया था। युवकों ने भी टांगी से बाघ कई वार किए थे। बाघ के हमले से दो युवकों की मौत हो गई थी। एक युवक अभी भी गंभीर रूप से घायल है। इधर टांगी के प्रहार से घायल बाघ झाड़ियों के बीच गिरा पड़ा था।


सोमवार को रात हो जाने के कारण बाघ को रेस्क्यू करने का ऑपरेशन बंद करना पड़ा था। आक्रोशित ग्रामीणों ने अधिकारियों को रोक लिया था। मृतक परिवार के सदस्यों को नौकरी और मुआवजा की मांग भी की थी। आश्वासन पर किसी तरह मामला शांत हुआ था। घायल बाघ को रेस्क्यू करने के लिए तमोर पिंगला से प्रशिक्षित हाथी मंगाया गया था। कर्नाटक से लाए गए प्रशिक्षित कुमकी हाथी पर चढ़कर मंगलवार सुबह से ऑपरेशन शुरू किया गया। पशु चिकित्सकों ने बताया कि बाघ के शरीर में टांगी के प्रहार से आए गंभीर चोट नजर आ रहे हैं। उसके सिर, गर्दन पेट के हिस्से में कई जगह गंभीर चोट है। बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।







Related Post

Advertisement

Trending News