November 10, 2023


CG News : खेलते खेलते कुएं में गिरी मासूम बच्ची, DDRF की टीम ने किया रेस्क्यू


सूरजपुर। CG News : सूरजपुर जिले में कुएं में डूबने से पांच वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, बच्ची खेलने के दौरान कुएं में गिर गई थी। डीडीआरएफ की टीम ने बच्ची के शव को पानी से बाहर निकाल लिया है।


जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर के तिलसिवा गांव की घटना है। गांव की पांच वर्षीय मासूम बुधवार की शाम घर के बाहर खेल रही थी। इस दौरान घर के बाहर कुएं में जा गिरी। बच्ची जब नहीं दिखी तो परिजनों ने काफी तलाश की, जिसके बाद बच्ची का शव कुएं में दिखा।


डीडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पहुंची। रात ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू नहीं किया जा सका। आज सुबह शव को कुएं से निकाला गया।




Related Post

Advertisement

Trending News