August 13, 2024


CG News : छग के इस जिले में खुलेगा देश का पहला लिथियम खदान, कोरिया जिले में भी बन सकती है हीरा माइंस के लिए बात


कोरबा। CG News : छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में खुलने जा रहा है देश का पहला लिथियम माइंस, जी हाँ छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया की कटघोरा क्षेत्र के ढाई सौ हेक्टर में लिथियम का बड़ा भंडार है जहां देश का पहला लिथियम माइंस स्थापित होगा, और इसके लिए नीलामी की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है, स्वास्थ मंत्री ने बताया सरकार ने जो रेट रखा था उस रेट के अलावा 76% और एक्स्ट्रा रेट में माइंस गया है, और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्यों में एक होगा, साथ ही प्रधानमंत्री की जो सोच है 2047 तक विकसित भारत करने में उसमें लिथियम का एक बड़ा योगदान होगा, पूरे विश्व में लिथियम सिर्फ 4, 5 देश में है, चीन जो केवल लिथियम के भरोसे यहां तक पहुंचा है, चीन जो केवल लिथियम के भरोसे यहां तक पहुंचा है लिथियम के भंडार खोलने से बड़े काम यहां होंगे, बस्तर में भी बड़े पैमाने पर लिथियम का भंडार मिला है बस्तर में भी लिथियम का भंडार को उत्खनन कार्य प्रारंभ करने के लिए चिन्हित किया गया है, कोरिया जिले के सोनहत क्षेत्र में हीरा के माइंस के लिए भी बात हुई है।





Related Post

Advertisement

Trending News