November 09, 2024


CG News : BJP पंचायत अध्यक्ष और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प, 2 आरक्षक और TI सस्पेंड…


बलौदाबाजार। CG News : जिले के पलारी में पुलिस और भाजपा नेता के बीच विवाद हुआ है, जहाँ पंचायत अध्यक्ष ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है, वही पुलिसकर्मियों ने भी मारपीट का आरोप लगाया है, इस विवाद में बलौदाबाजार SP ने 2 आरक्षक और TI को सस्पेंड कर दिया है.


जानकारी के अनुसार, बलौदाबाजार में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कार्यक्रम के बाद भाजपाइयों ने पलारी थाने के सामने दारू पार्टी शुरू कर दी. पार्टी के दौरान गाड़ी में तेज साउंड में गाना बजाने और पलारी नगर पंचायत अध्यक्ष यशवर्धन वर्मा के साथियों के साथ शराब पीकर नाचने को लेकर पुलिस से विवाद हुआ.


मामला बढ़ते हुए भाजपा जनप्रतिनिधियों और पुलिसकर्मियों के बीच झूमाझटकी तक पहुंच गया. घटना की वजह से पुलिस थाना छावनी बन गया. मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थानेदार केशर पराग बंजारा के साथ आरक्षक राम मोहन राय और मनीष बंजारे को सस्पेंड कर दिया.






Related Post

Advertisement

Trending News