CG Crime : 11 मई को तड़के सुबह डोंगरगढ़ रोड के कुम्ही के पास जिला पंचायत के पूर्व सदस्य के बेटे की हत्या की गुत्थी आखिरकार के सी जी पुलिस के संयुक्त टीम ने सुलझा ली है. आरोपियों ने बीमा के लालच में उत्तम जंघेल पिता अमृतलाल जंघेल की न सिर्फ हत्या की बल्कि इससे दुर्घटना का स्वरूप देने के लिए उसके ऊपर दो बार स्कॉर्पियो वाहन भी चलाया था.
खैरागढ़ क्षेत्र के कुम्ही डूंगरगढ़ मार्ग में पुलिस को 11 मई को शव मिला था इस शव की पहचान जिला पंचायत के पूर्व सदस्य रेखा जंघेल के पुत्र उत्तम जंघेल पिता अमृत जंगल के रूप में हुई थी, पुलिस ने इस मामले में विवेचना शुरू की थी और मृतक के संबंध में हर छोटी सी छोटी बारीक जानकारी एकत्र कर एवं प्रकरण के सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज चेक कर एवं तकनीकी फुटेज के आधार पर जानकारी मिली कि मृतक के नाम पर कुछ माह पहले हार्वेस्टर वाहन एवं एक स्कॉर्पियो वाहन खरीदी गई थी जो मृतक के मामा के लड़के हेमंत ढेकवार थाना सालहेक्सा गोंदिया के पास है,पुलिस द्वारा उसकी गतिविधियों पर महाराष्ट्र जाकर कड़ी नजर रखा गया और वैज्ञानिक पद्धति से कड़ी पूछताछ करने पर करने पर हेमंत ने बताया कि उसके उत्तम के नाम पर एक स्कॉर्पियो वाहन माह जनवरी 2024 में,एक हार्वेस्टर वाहन फ़रवरी 2024 में क्रय कराया था,दोनों वाहनों के करीब 30 लाख का फाइनेंस करवाया था,फाइनेंस की अवधि में उत्तम जंगल की मृत्यु या कोई दुर्घटना हो जाती है तो उसके नाम पर लिए गए सारे लोन की रकम इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा भुगतान किया जाता, साथ ही आरोपी हेमंत द्वारा मृतक उत्तम का भारतीय जीवन बीमा निगम एवं एक्सिस बैंक से 40-=40 लाख का दुर्घटना बीमा कराया था जिसकी किस्तों को भुगतान उसे स्वयं करना पड़ता था.
उक्त रकम की लालच में आकर 10 मई 2024 को आरोपियो योजना के मुताबिक उत्तम को कार दिलाने के नाम पर फोन कर डूंगरगढ़ बुलाया और अपने साथी सुरेश मच्छरकें, प्रेमचंद लिल्हारे दोनों निवासी महाराष्ट्र को, बीमा का रकम मिलने पर पैसे देने की बात करके बुलाया और योजना के मुताबिक तीनों ने गाड़ी में बिठाकर गाता पार थाना से आगे ले जाकर सुनसान सड़क किनारे साथियों ने गमछे से उत्तम का गला घोटकर हत्या कर दिया, घटना को सड़क घटना का स्वरूप देने के लिए मृतक को गाड़ी में डालकर कुम्ही डोंगरगढ़ मार्ग पर लाकर रख दिया मृतक के शव के ऊपर दो बार स्कॉर्पियो चढ़ाया ताकि सड़क दुर्घटना लगे . फिर वह इस वहां से वापस लौट गए. हत्या के पूर्व आरोपियों ने डोंगरगढ़ में उत्तम को शराब पिलाया था साथ ही पिता की मोबाइल को अपने परीचित के घर रखवा दिया.