April 12, 2024


CG Crime : कंडक्टर ने 9वीं की छात्रा को प्रेमजाल में फंसाया, फिर 15 दिनों तक करता रहा रेप


धमतरी : CG Crime : जिले में नाबालिग से दुष्‍कर्म का मामला सामने आया है। यहां भखारा थाना क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय नाबालिग छात्रा को बस कंडक्टर ने घर से स्कूल आते-जाते वक्त प्रेमजाल में फांस लिया। मौका पाकर नाबालिग का अपहरण कर 15 दिनों तक उससे दुष्कर्म करता रहा। 


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग कक्षा नौवीं की छात्रा है। प्रतिदिन अपने गांव से बस से भखारा स्कूल आना जाना करती थी। इस बीच ग्राम कौही निवासी बस कंडक्टर अमन देशमुख और छात्रा के बीच प्यार हो गया। कुछ दिनों बाद दोनों के बीच प्यार का परवान बढ़ा तो आरोपित युवक ने छात्रा का अपहरण कर मोबाइल बंद कर लिया।


इसके बाद छात्रा के साथ दुर्ग में दुष्कर्म के बाद बिलासपुर में 15 दिनों तक दुष्कर्म किया। इधर, नाबालिग के घर से लापता होने की सूचना स्‍वजनों ने भखारा थाना में दी। स्‍वजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने नाबालिग का अपहरण का मामला 24 मार्च को दर्ज किया।


पुलिस ने बताया कि युवक-युवती के मोबाइल बंद रखने के कारण आरोपित तक पहुंचना मुश्किल था। आखिरकार पुलिस की मेहनत रंग लाई और नाबालिग के साथ आरोपित को बिलासपुर से बरामद किया गया। भखारा थाना लाकर दोनों का बयान दर्ज किया गया। दोनों का मेडिकल चेकअप के बाद नाबालिग का धारा 164 के तहत बयान दर्ज करने के बाद आरोपित को अपहरण एवं दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, भखारा पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 363, 366, 376 एवं पास्को एक्ट 4 8 (10) के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।



Related Post

Advertisement

Trending News