May 28, 2024


CG Crime : ग्राहकों के खातों से निकाले थे 1 करोड़ 84 लाख रुपए.., HDFC के मैनेजर हैदराबाद से गिरफ्तार


धमतरी। CG Crime : HDFC बैंक में करोड़ों रूपये की धोखाधड़ी करने वाले बैंक प्रबंधक को पुलिस ने हत्यदेराबा से धरदबोचा है, पुलिस ने रेड कार्रवाई कर आरोपी को पकड़ा है। घटना कुरूद थाना क्षेत्र की है।


मिली जानकारी के अनुसार, घटना 8 मई 2024 की है। कुरूद स्थित एचडीएफसी बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक श्रीकांत टेनेटी और उसके सहयोगी तेजेंद्र साहू के द्वारा मिलकर बैंक की संपत्ति का दुरुपयोग कर खाता धारकों के खाते से 1 करोड़ चौरासी लाख चार हजार एक सौ रूपये निकाल लिये थे।


बैंक अधिकारी के द्वारा इसकी शिकायत कुरूद थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने 406, 409, 420, 467, 468, 120 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी श्रीकांत टेनेटी हैदराबाद में छिपा हुआ है। इस सूचना के बाद धमतरी पुलिस की एक विशेष टीम बनाकर हैदराबाद रवाना किया गया। आरोपी की खोजबीन कर उसे गिरफ्तार कर धमतरी लाया गया।


पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि HDFC बैंक ग्राहको का पैसा आहरण, फंड ट्रांसफर के माध्यम से बिना सहमति के अपने सहयोगी तेजेन्द्र साहू के साथ मिलकर चेक के माध्यम से निकाले थे। जिसके बाद रकम को आपस में बांट लिए थे। प्राप्त रकम में आरोपी श्रीकांत टेनेटी द्वारा रायपुर मोवा में प्लाट खरीदा और अपने खाते में 1,20,000 ट्रांसफर किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है एवं अन्य आरोपी तेजेन्द्र साहू की पता तलाश की जा रही है।


नाम आरोपी- श्रीकांत टेनेटी पिता टी० कामेश्वर राव उम्र 42 वर्ष साकिन हाउसिंग बोर्ड कालोनी हटकेश्वर मयूर रायचुरिया का मकान धमतरी थाना सिटी कोतवाली धमतरी जिला धमतरी।



Related Post

Advertisement

Trending News