June 16, 2024


CG Breaking : बृजमोहन अग्रवाल 18 जून को देंगे इस्तीफा


रायपुर। CG Breaking : छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री और अब सांसद बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है। सूत्रों के मुताबिक बृजमोहन अग्रवाल 18 जून को विधायक पद से इस्तीफा देंगे। वे अपना इस्तीफा पत्र विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को सौंपेंगे। इसके बाद वो संसद के नए सत्र में शामिल होने दिल्ली जाएंगे।


सूत्रों ने बताया कि रायपुर से नवनिर्वाचित BJP सांसद बृजमोहन अग्रवाल 18 जून को अपने विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे, जबकि फिलहाल कैबिनेट मंत्री के रूप में अपनी भूमिका बरकरार रख सकते है। सूत्रों ने यह भी बताया कि इस्तीफे के बाद वो संसद के नए सत्र में शामिल होने दिल्ली जाएंगे। बता दें कि 8वीं लोकसभा का पहला सत्र अगले हफ्ते यानी 24 जून से शुरू होने वाला है। यह सत्र 9 दिन यानी 3 जुलाई तक चलेगा। 26 जून से लोकसभा स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। इस दौरान नए सांसदों का शपथ ग्रहण भी होगा। इसी दौरान बृजमोहन अग्रवाल देश की संसद में शपथ लेंगे।




Related Post

Advertisement

Trending News