April 15, 2024


CG Big News : गैस सिलेंडर पाइप से गैस रिसाव होने से घर में लगी भीषण आग


कवर्धा। CG Big News : कवर्धा शहर के राम नगर स्थित एक नवनिर्मित मकान में गैस सिलेंडर रिसाव होने से भीषण आग लग गई. इस घटना में मकान में रखा सारा समान जलकर राख हो गया है. गनीमत रही की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी. हादसे के दौरान मकान में मौजूद लोगो ने बाहर की ओर भागकर अपनी जान बचाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है.


मिली जानकरी के अनुसार, सोमवार को इस नव निर्मित मकान का गृह प्रवेश कार्यक्रम था, लेकिन उससे पहले ही यह हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि गृह प्रवेश की तैयारी में घर के सदस्य भोजन तैयार कर रहे थे, तभी गैस सिलेंडर में रिसाव होने की वजह से यह आग लग गई. जो देखते ही देखते फैलने लगी घर के ऊपर से बिजली का केबल गया था उसमें भी आग लगने से शॉट सर्किट हो चिन्गारी निकलने लगी। घर से आग की लपटे और धुंआ उठता देख आसपास रहने वाले लोग मदद के लिए आगे आए और फायर बिग्रेड को फोन कर बुलाया फिर आग पर काबू पाया गया.



Related Post

Advertisement

Trending News