March 11, 2024


CG Big Accident : दर्दनाक हादसे में 4 की मौत: सीमेंट पोल से भरी ट्रक कार के ऊपर पलटी, चार लोगों की मौके पर मौत…


धमतरी/बालोद: CG Big Accident : छत्तीसगढ़ के बालोद के नेशनल हाईवे में बड़ा हादसा हो गया है, यहां सीमेंट पोल से भरी ट्रक हुंडई कार के ऊपर पलट गई, इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, पुरूर पुलीस मौके पर पहुंचकर कार में फसे शवों को निकालने में जुट गई है।


मिली जानकारी के मुताबिक, घटना पुरूर थाना इलाके में धमतरी, कांकेर नेशनल हाईवे में मरकाटोला घाट के पास उस वक्त घटी जब दिल्ली के रहने वाले कार सवार एक महिला तीन पुरूष कांकेर की तरफ़ जा रहे थे,उसी दौरान कांकेर की तरफ़ जा रहे सीमेंट की पोल से लोड ट्रक पलट गई जिसके चपेट में आने कार दब गई और उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई,इधर पुलिस मौके पर पहुंचकर कार में फसे मृतकों की बॉडी को निकालने में जुटी है।




Related Post

Advertisement

Trending News