March 26, 2024


CG ACCIDENT : तेज रफ्तार कार की ठोकर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत


सूरजपुर। CG ACCIDENT : सूरजपुर जिले में होली मनाकर लौट रहे बाइक सवार चार युवक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई। घटना उदयपुर थाना क्षेत्र की है।


मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार की रात चार युवक खरसुरा गांव से होली खेल आपने गांव लौट रहे थे। चारों युवक आपस मे दोस्त थे। लौटने के दौरान सूरजपुर मार्ग टावर के पास सूरजपुर की ओर से आती हुई तेज रफ्तार कार ने युवकों की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। घटना में एक युवक रवि किंडो की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल तीन युवकों को उपचार के लिए अम्बिकापुर रेफर किया गया। उपचार के दौरान सचिन और संदीप की भी मौत हो गई। मृतक रवि और संदीप शिवनगर गांव और सचिन ग्राम सलवा का रहने वाला था। घायल विनय निवासी सलवा का उपचार अस्पताल में जारी है।


पुलिस ने आरोपी की कार को जब्त कर लिया है। घटना के बाद कार चालक फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है।



Related Post

Advertisement

Trending News