नई दिल्ली। Breaking : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ गुरुवार को संसद में धक्का-मुक्की के दौरान बीजेपी सांसदों को कथित तौर पर चोट पहुंचाने को लेकर बीजेपी ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में मारपीट, हत्या के प्रयास व अन्य आरोप हैं। राहुल द्वारा कथित तौर पर धक्का दिए जाने से बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हुए हैं।