November 30, 2022


Bank closed : जल्द ही निपटा लें अपना काम, एक दिसंबर से बदल जाएंगे बैंक के नियम, इतने दिन रहेगा बंद..


Bank closed : दिसंबर महीना कल से शुरू होने वाला है। दिसंबर महीने की शुरुआत के साथ कुछ बदलाव भी होने जा रहे हैं। इन परिवर्तनों का असर हमारे रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा, ऐसे में इनकी जानकारी जरूरी है। दिसंबर महीने से एटीएम से पैसे निकालने का तरीका भी बदल सकता है। वर्तमान में हम जिस तरीका का इस्तेमाल कर एटीएम से नकद निकालते हैं, उसमें कई बार फर्जीवाडा होने की आशंका बनी रहती है।


जानकारी के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक (PNB) दिसंबर महीने में एटीएम से कैश निकालने की प्रक्रिया में बदलाव कर सकते हैं। बताया गया है कि एक दिसंबर के बाद से एटीएम में कार्ड लगाते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जेनरेट होगा। इस ओटीपी की एटीएम स्क्रीन पर दिए गए कॉलम में प्रविष्टि करने के बाद ही नकद बाहर निकलेगा।


बैंकों में 13 दिन नहीं होगा कामकाज

दिसंबर महीने में कुल 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं। इस महीने में क्रिसमस, वर्ष का आखिरी दिन (31 दिसंबर) और गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती भी है। इन अवसरों पर भी बैंकों में छुट्टी रहेगी। स्थानीय पर्व-त्योहारों के आधार पर भी कई राज्यों में छुट्टियां हैं। छुट्टी के दिनों में बैंकों में कामकाज बंद रहेगा। हालांकि, इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए ग्राहक अपना काम निपटा सकेंगे।


दिसंबर महीने की बैंक छुट्टियां

3 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर का पर्व- पणजी में बैंक बंद रहेंगे

4 दिसंबर को रविवार- सप्ताहिक अवकाश

5 दिसंबर, गुजरात विधान सभा चुनाव 2022 – अहमदाबाद

10 दिसंबर, दूसरा शनिवार- पूरे देश में बैंकों की छूट्टी

11 दिसंबर, रविवार – सप्ताहिक अवकाश

12 दिसंबर, पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा- शिलॉन्ग

18 दिसंबर, रविवार- सप्ताहिक अवकाश

19 दिसंबर, गोवा मुक्ति दिवस- गोवा

24 दिसंबर, क्रिसमस पर्व और चौथा शनिवार- देशभर

25 दिसंबर, रविवार- सप्ताहिक अवकाश

26 दिसंबर, क्रिसमस सेलिब्रेशन, लोसूंग, नामसूंग के कारण आइजोल, गंगटोक, शिलांग में बैंक बंद रहेंगे।

29 दिसंबर, गुरु गोबिंद सिंह जी जन्मदिवस- चंडीगढ़

30 दिसंबर, यू कियांग नांगबाह- शिलांग

31 दिसंबर को नए साल की पूर्व संध्या पर आइजोल में बैंक बंद रहेंगे।






Related Post

Advertisement

Trending News